
*1/2,11:20,रमाकान्त जायसवाल,गोरखपुर से चुराकर नेपाल और बिहार जा रही गाड़ियां*
==================
बाइक चोरी गैंग के सरगना समेत 5 गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद
==================
उत्तर प्रदेश में इस समय कार व बाइक चोरी का गिरोह सक्रिय है। दो दिन पूर्व जहां गोरखपुर से कार चोरी कर भूटान और वर्मा बेचने वाली गैंग पकड़ा गया वही पुलिस ने बाइक चोरी गैंग को पकड़ा। यह गैंग जिले से बाइक चोरी कर उसे बिहार व नेपाल में ले जाकर बेच देते हैं।
*सरगना समेत 5 पकड़े गए*
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी व सीओ चौरीचौरा अखिलानन्द उपाध्याय ने बताया कि चौरीचौरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंग के सरगना मुंडेरा बाजार निवासी समीउदीन उर्फ चुन्नू, मनीष यादव, सरैया निवासी दीपक कुमार गौड़, झंगहा के बरबसहा निवासी अदम और भगवानपुर निवासी किशन सिंह उर्फ बिट्टू को पकड़ लिया।
इनके निशानदेही पर चोरी की 5 बाइक और औजार बरामद हुआ। ये यहां से गाडियों को चोरी कर बिहार, नेपाल आदि जगहों पर बेचते है। जो रकम मिलती है उससे नेपाल, दिल्ली और मुंबई में ऐश करते हैं। इन लोगो ने गोरखपुर जोन के 11 जिलों समेत अन्य जगह से करीब 50 बाइक चोरी कर चुके है। सरगना पर पहले से ही 7 मुकदमे दर्ज है।
*30 हजार के स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार*
राजघाट पुलिस ने स्मैक तस्कर बर्फखाना निवासी सागर को सोमवार की दोपहर अमरूतानी से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने 12.3 ग्राम स्मैक बरामद किया। पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत 30 हजार रूपये है। सागर के खिलाफ लूट, एनडीपीएस आदि धाराओं में चार केस दर्ज हैं।
दूसरी ओर शाहपुर पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के आरोपित चौरीचौरा के बेलवा बाबू निवासी सोनू चौहान को पकड़ लिया। आरोपित शाहपुर के सैनिक कुंज में रहता था और उसने एक माह पहले एक किशोरी को भगा ले गया था।