
*29/1,10:23]रमाकान्त जायसवाल,गोरखपुर में 4 और 5 फरवरी को हल्की बूंदाबांदी*
______________________
*पहाड़ों से चल रही बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, अभी 5 दिनों तक रहेगी गलन*
______________________
गोरखपुर में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कड़ाके की ठंड बनी रही। सूरज निकला भी लेकिन अपनी गर्मी का एहसास नहीं करा सका। पहाड़ से चल रही बर्फीली हवाएं ठंड का एहसास कराती रही। रविवार को भी मौसम के ऐसे बने रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 4 से 5 दिन तक अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री के आसपास ही बना रहेगा।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो रही है। इसकी वजह से बर्फीली हवाएं लगातार मैदानी इलाकों की तरफ चल रही हैं। शुक्रवार को भी ऐसी ही स्थिति रही। सुबह हल्का कोहरा हुआ लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम में कोई खास सुधार नहीं हुआ।
*कोहरे में लिपटा रहा पूरा दिन*
ऊपरी वायुमंडल में छाए घने कोहरे की वजह से सूरज कुछ समय के लिए दिखता, लेकिन फिर कोहरे में छुप जाता। इस वजह से सूरज अपनी गर्मी का थोड़ा सा भी एहसास नहीं करा पा रहा। घरों और बाहर भी लोग लकड़ी जलाकर आग तपते हुए नजर आए। न्यूनतम तापमान भी सामान्य न्यूनतम तापमान से एक डिग्री कम 9 डिग्री दर्ज किया गया। जहां शुक्रवार को भी कोल्ड डे की स्थिति बनी रही वहीं अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी तो हो सकती है लेकिन अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री के आसपास ही रहेगा।
*अभी रहेगा कोल्ड डे*
मौसम वैज्ञानिक कैलाश पांडेय ने बताया कि अगले चार-पांच दिन तक कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है। 2 फरवरी को जम्मू कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसकी वजह से 4 और 5 फरवरी को गोरखपुर जिले में 5 से 7 मिली मीटर बारिश की भी संभावना है।