
*गोरखपुर…कीटनाशक छिड़कने गए युवक की संदिग्ध मौत:26जनवरी,रिपोटे-रमाकान्त जायसवाल*
————————————-
*मौत के बाद भाग गयाखेत मालिक, परिवार बोला- शराब पिलाकर बेटे को मार डाला, पुलिस को दी तहरीर*
————————————-
*गोरखपुर* के खजनी में खेत मे कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गए युवक की बुधवार शाम मौत हो गई। परिजनों ने खेत मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस को तहरीर दी है। उधर आरोपित फरार हो गया है। घटना बुधवार शाम 7 बजे की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
*खेत से घर आने के बाद हुई मौत*
खजनी इलाके के सीयर गांव निवासी 35 वर्षीय रमन निषाद पुत्र स्वर्गीय राम दुलारे निषाद गांव के ही पंकज यादव पुत्र रमाकांत यादव के खेत में बुधवार की दोपहर दवा छिड़काव करने गए थे। शाम को घर आने पर उनके मुंह से गाज निकलने लगा। घरवाले आनन-फानन में दवा कराने ले जा रहे थे इस दौरान उनकी मौत हो गयी। घर वालों ने इसकी सूचना डायल 112 और खजनी पुलिस को दी। आनन-फानन में थानाध्यक्ष खजनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
*शराब पिलाने का भी आरोप*
घर वालों ने बताया की छिड़काव के बाद रमन निषाद को शराब भी पिलाया गया। जिससे उसके शरीर में जहर फैल गया और उनकी मौत हो गई। परिजनों ने इस मामले में खेत मालिक पंकज यादव के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।