आकोला जवाहरनगर में गवरी नृत्य मंचन हुआ आज
आकोला। शंकर जाट । आकोला (जवाहरनगर) में गवरी नृत्य का आयोजन जवाहरनगर चांवड़ा माता मंदिर परिसर में 28 अगस्त शनिवार को गवरी नृत्य का आयोजन होगा।
गांव में गवरी नृत्य करने से माताजी की कृपा से मीैसमी बीमारियां एवं महामारी नही फैलती है तथा क्षेत्र में खुशहाली व सुख समृद्धि रहती हैं।
मेवाड़ की भाषा में (राई) गवरी का मंचन मेवाड़ क्षैत्र के भील कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा गवरी नृत्य आयोजन करवाया गया। भील कलाकारों द्वारा जवाहर नगर मे गवरी नृत्य आयोजन किया गया। वैसे तो इसका निर्वहन करतें हुए ये भील कलाकार रक्षाबंधन के चार दिन बाद से ही खेल नृत्यो कि धुम शुरू कर देते है। ग्रामीण क्षैत्रों में कलाकारों का प्रदर्शन बडी रूचि से देखते है। गवरी कलाकारों द्वारा गवरी खेल का मंचन जिसमें लगभग 20-25 कलाकारों द्वारा आकर्षक नृत्य, नाटक मंचन प्रस्तुत कर ग्रामवासियों का मन मोह लिया जाता है। बताया गया है कि एक माह तक यह गवरी नृत्य आयोजन होता है। गवरी नृत्य के माह में ये लोग और कोई कार्य नही करतें। गवरी का समापन नवरात्र शुरू होने से एक दिन पहलें हो जाता है। एेसी मान्यता है कि गांव में गवरी नृत्य करने से माताजी की कृपा से मीैसमी बीमारियां एवं महामारी नही फैलती है तथा क्षेत्र में खुशहाली व सुख समृद्धि रहती हैं, गवरी नृत्य काे देखने के लिए आसपास गांवों के लाेग गवरी देखने इकट्ठा हो जाते है।
फोटो आकोला। जवाहरनगर चावंड़ा माता मंदिर जहां गवरी नृत्य का आयोजन होगा।