
देवसेना संगठन ने की जांच की मांग
आकोला ।शंकर जाट । क्षेत्र के सावता गांव में 15 मार्च को हुई घटना को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने मिलकर दिया ज्ञापन। उग्र आंदोलन की दी चेतावनी। भुपालसागर पुलिस कार्रवाई नहीं करने पर लोगों में है रोस देव सेना जिला अध्यक्ष किशन लाल गुर्जर चित्तौड़गढ, ग्राम पंचायत पारी सरपंच अंबा लाल गुर्जर, भोपालनगर सरपंच प्रतिनिधि गोपाल गुर्जर, कांटी सरपंच सुखदेव गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ में ज्ञापन दिया गया। पीड़ित परिवार ने यह मांग की है कि जल्दी मुजरिम को गिरफ्तार करें और जांच की जावे, जांच कपासन से हिमांशु सिंह राजावत नियुक्त किया जाए।
पांच दिन का दिया अल्टीमेट अगर कार्रवाई नहीं हुई हुई तो भुपालसागर हाईवे पर जाम वह आंदोलन की रणनीति होगी तैयार। इसे लेकर देव सेना ने पूरी रणनीति तैयार कर ली है। समस्त पंच समस्त देवसेना कार्यकर्ता रहे मौजूद हर एक रूप पर देवसेना उठाएगी कदम।