सड़क हादसे में भिटौली ने खोया अपना सच्चा साथी, नेताओं का उमड़ा स्नेह—‘आशीष गौतम की रिक्तता अपूरणीय’
स्थानीय संवाददाता……. कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज……
भिटौली उपनगर ने एक ऐसे सच्चे और कर्मठ जनसेवक को खो दिया, जिसकी भरपाई आने वाले समय में संभव नहीं दिखती।
पूर्व प्रधान आशीष गौतम की सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक मृत्यु ने पूरे क्षेत्र को शोक से भर दिया है।
उनके निधन के बाद से लगातार शोक संवेदनाओं का सिलसिला जारी है।
शनिवार को विधान परिषद सदस्य सी.पी. चन्द भिटौली स्थित उनके निजी आवास पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।
एमएलसी ने कहा कि “आशीष गौतम राजनीति में अत्यंत सक्रिय और जनसेवा के प्रति पूर्णतः समर्पित थे।
उनकी ईमानदारी, कार्यनिष्ठा और सरल स्वभाव ने उन्हें लोगों का सच्चा साथी बनाया।
हमने अपना एक उज्ज्वल और भरोसेमंद साथी खो दिया।”
इसी क्रम में रविवार को पनियरा विधानसभा के पूर्व विधायक देवनरायण सिंह उर्फ जी.एम. सिंह भी उनके आवास पहुंचे।
उन्होंने बताया कि “आशीष गौतम की लोकप्रियता सिर्फ भिटौली तक सीमित नहीं थी, बल्कि आसपास के कई गांवों में वे लोगों के दिलों पर राज करते थे।
उनकी मृत्यु से जो खालीपन पैदा हुआ है, उसकी पूर्ति किसी भी रूप में संभव नहीं।”
शोक प्रकट करने वालों की लंबी कतार रही।
इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, प्रधान संघ अध्यक्ष एजाज खान, प्रधान संघ के वरिष्ठ नेता विजय मिश्रा, स्वामीनाथ गुप्ता सहित क्षेत्र के अनेक लोगों ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
भिटौली क्षेत्र के लोग आज भी विश्वास नहीं कर पा रहे कि उनका प्रिय नेता, मित्र और सहयोगी अब उनके बीच नहीं रहा।
जनसेवा की राह में सदैव अग्रणी रहने वाले आशीष गौतम की कमी लंबे समय तक महसूस की जाती रहेगी।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह

