
विद्युत विभाग की लापरवाही से आकोला क्षेत्र की जनता पिछले एक माह से परेशान
“बिजली की आंख मिचोली बना एक खेल”
आकोला । शंकर जाट । क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से आमजन परेशान है। आए दिन शाम को या रात्रि में कभी भी विद्युत सप्लाई बंद हो जाने पर आकोला पावर हाउस पर संपर्क करने पर जानकारी मिलती है कि लोडसेटिंग वह एलटी मैसेज बता कर पल्ला झाड़ दिया जाता है। जबकि चित्तौड़गढ़ जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जिसकी आबादी लगभग 18,000 है व जिले का सबसे बड़ा कस्बा होने के बावजूद वहां विद्युत विभाग द्वारा आकोला कस्बे का विद्युत शुल्क शहरी क्षेत्र के हिसाब से वसूलने के बावजूद बार-बार एलटी मैसेज आना कहां तक न्यायोचित है। जबकि बार-बार भुपालसागर 132 केवी से लाइट काट दी जाती है, जबकि भुपालसागर की आबादी आकोला से आधी भी नहीं है । परंतु वहां उपखंड कार्यालय व तहसील व पंचायत समिति होने की वजह से लाइट बंद नहीं होती है । और ऊपर से आने वाले एलटी मैसेज का खामियाजा आकोला कस्बे के उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। यहां लगे हुए कनिष्ठ अभियंता भी यहां मुख्यालय पर नहीं ठहरते हैं और संपर्क करने पर आगे से लाइट बंद बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं । जबकि लोड सेटिंग की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की है। संबंधित अधिकारी की लापरवाही का खामियाजा कस्बे के उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। भुपालसागर स्थित सहायक अभियंता एवं कपासन अधिशासी अभियंता से भी बार बार निवेदन करने पर भी आकोला विद्युत व्यवस्था पर सुधार नहीं होने से क्षेत्र की जनता परेशान है । कुछ दिन पूर्व भी विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं होने से पंचायत समिति प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत वह भाजपा पदाधिकारियों ने आकोला पावर हॉर्स पर धरने पर भी बैठे थे । समय अधिकारियों ने विश्वास दिलाया था कि भविष्य में विद्युत व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी । फिर भी आए दिन लोड सेटिंग के नाम से बिजली बंद होने की परेशानी से आमजन परेशान भाजपा मंडल आकोला महामंत्री योगेंद्र गिरी गोस्वामी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य सरकार के विद्युत मंत्री, सांसद सीपी जोशी, विधायक अर्जुनलाल जीनगर व चित्तौड़गढ़ जिला जिलाधीश सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की है कि जिले में सबसे बड़ी ग्राम पंचायत व बड़ा कस्बा होने पर भी आकोला ग्राम की विद्युत लोडसेटिंग के नाम पर विद्युत सप्लाई बंद नहीं की जाए। संबंधित 132 केवी को पाबंद किया जावे ताकि भविष्य में आकोला कस्बे की लाइट लोड सेटिंग व एलटी मैसेज की वजह से बंद ना हो अन्यथा स्थानीय जनता के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं वह पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। उक्त आंदोलन की वजह से अगर कोई अव्यवस्था वह परेशानी या शांति भंग होती है तो इसका जिम्मेदारी स्थानीय वह जिले के विद्युत विभाग के प्रशासन व अधिकारियों की होगी।