
*डॉक्टर शिवशंकर शाही बने IMA गोरखपुर के अध्यक्ष, जारी हुए चुनाव के रिजल्ट*रिपोर्ट -रमाकान्त जयसवाल*
हर साल की तरह इस साल भी IMA गोरखपुर के पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया। इस वर्ष रिकार्ड 612 मत पड़े। विभिन्न प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधि वोटिंग शुरू होने के एक घंटे पहले से लेकर मतगणना के अंत तक मौजूद रहे।
वोटिंग के तुरंत बाद मतगणना प्रारंभ होकर लगभग डेढ़ घंटे में सम्पन्न हुई। इस चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी डा . एस.सी. वैश्य एवं अन्य चुनाव अधिकारी डा . स्मिता जायसवाल एवं डा . ए . पी . गुप्ता ने निभाई।
चुनाव का परिणाम जारी होने पर डा . शिवशंकर शाही को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद हेतू डा. अमित मिश्रा एवं डा . गगन गुप्ता, कोषाध्यक्ष पर हेतु डा . अजय शुक्ला एवं मीडिया प्रभारी के पद पर डा . इमरान अख्तर को निर्वाचित घोषित किया।
चुनाव अधिकारियों ने चुनाव सफलतापूर्वक , सुगमता एवं शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए सक्रिय चुनाव अभिकर्ताओं विशेषतः डा ० वी ० एन ० अग्रवाल , डा ० आर ० पी ० शुक्ल , डा ० एन ० त्रिगुण , डा ० प्रतिभा गुप्ता , डा ० बबिता शुक्ल , डा ० डी ० के ० भगवानी , डा ० संजय त्रिपाठी , डा ० संजीव सिंह , डा ० अमित सिंह , डा ० ए ० के ० सिंह , डा ० वी ० के ० सिंह आदि को विशेष धन्यवाद किया और विजयी प्रत्याशियों को बधाई एवं आई . एम . ए . को और ऊँचाइयों पर ले जाने के लिये शुभकामना दी ।