
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर को देंगे 2.81 करोड़ की सौगात, जाएंगे वनटांगियां गांव*
*गोरखपुर*/2.81 करोड़ से ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य का सीएम योगी शिलान्यास करेंगे जिससे 479 परिवारों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। जल जनित बीमारियों से उन्हें मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा 15.28 लाख रुपये की लागत से रजही आजादनगर वनटांगिया में कोईल निषाद के घर से प्राथमिक पाठशाला तक 275 मीटर इंटरलाकिंग सड़क एवं 30.45 लाख रुपये की लागत से 565 मीटर इंटरलाकिंग सड़क जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन में मितवा चौराहा से राममिलन निषाद के घर तक बनाने का शिलान्यास करेंगे।
*हिन्दू विद्यापीठ एवं वनग्राम का करेंगे भ्रमण*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिन्दू विद्यापीठ में पढ़ने वाले बच्चों के मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन करेंगे। उन्हें मिठाइयां और उपहार प्रदान करेंगे। उसके बाद वन ग्राम का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद करेंगे। उनके घर दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव की शुरुआत करेंगे।
*कम्पोजिट उच्च माध्यमिक विद्यालय का करेंगे दौरा*
सीएम योगी आदित्यनाथ कम्पोजिट उच्च माध्यमिक विद्यालय जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन चरगांवा भी जाएंगे। नव निर्मित इस विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों से संवाद करने के साथ उन्हें उपहार प्रदान करेंगे। शिक्षिकाओं से संवाद कर विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं का जाएजा लेंगे। यहां बच्चों के लिए नव निर्मित स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करेंगे।
*वनटांगियां संग आज मनाएंगे दिवाली*
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान की नगरी अयोध्या में दीपावली मनाने के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के वन ग्राम जंगल तिनकोनिया वन टांगियां परिवारों के साथ दीपावली मनाएंगे। लगातार 13 वें साल वन ग्राम तिनकोनियां पहुंच रहे सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दीपावली मनाने के लिए 4000 से अधिक वनटांगियां आयोजन स्थल पर जुटेंगे। सभी बुनियादी सुविधाओं और लोक कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित वनटांगियों को दीपावली पर सीएम योगी आदित्यनाथ 3. 27 करोड़ की विकास परियोजनाओं को तोहफा भी प्रदान करेंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मंच पर बुला कर उपहार के साथ योजनाओं को स्वीकृति पत्र भी प्रदान करेंगे।