यूपी के कुशीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग से चोरी गए नवजात सकुशल पडरौना कोतवाली के मनिकौरा गांव के पश्चिम टोला से पुलिस ने बरामद कर लिया।
पुलिस की सक्रियता के चलते 30 घंटे बाद सफलता मिली।
नवजात को चोरी करने वाली महिला घर छोड़कर भाग गई है। पुलिस के अनुसार वह अपनी चचेरी देवरानी के बच्चे को देखने मेडिकल कॉलेज में आई थी और रात में रेकी करने के बाद नवजात को चुरा ले गई।
नवजात के बरामद होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। नवजात को वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।
पडरौना कोतवाली के मनिकौरा गांव निवासी माया देवी के चचेरी देवरानी पूनम देवी को तीन दिन पूर्व प्रसव मेडिकल कॉलेज में हुआ था।
देवरानी की बेटी एमसीएच विंग में भर्ती थी।
इसे देखने के लिए मंगलवार को माया गई थी।
पूरी रात रेकी करने के बाद बुधवार को एमसीएच वार्ड में भर्ती रीना के नवजात बेटे को उसकी मां बनकर दूध पिलाने के बहाने चोरी कर लेती गई।
नवजात चोरी होने के बाद हड़कंप मच गया।
जांच में जुटी पुलिस को मेडिकल कॉलेज से मिले सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नहीं कुछ दिखाई दिया, इसके बाद पुलिस दिन और समय के हिसाब से रविंद्र नगर से पडरौना तक वह महिला गोद में लेकर जा रही है।
इसके बाद एसपी ने चारों तरफ गायब नवजात के बारे में जानकारी के लिए पंपलेट चस्पा कराने के अलावा सोशल मीडिया पर भी वायरल कराए थे, मनिकौरा के प्रधान प्रतिनिधि हरेंद्र साहनी ने बताया कि शाम को करीब 7 बजे गांव की माया देवी आई और बताई कि मेडिकल कॉलेज से जो नवजात गायब हुआ है।
उसे मैं लाई हूं, इसके बाद प्रधान प्रतिनिधि उसे घर जाकर देखते हुए कपड़े में लिपटा नवजात पड़ा है। इसके बाद प्रधान प्रतिनिधि ने एसपी को जानकारी दिया। प्रधानपति ने कपड़ा खरीदकर नवजात के लिए मंगाया। इसके बाद महिला अपने बच्चियों को घर पर छोड़कर भाग गई है।
इसकी भनक आस-पास के लोगों को भी नहीं लगी।

