बलिया।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद द्वारा बलिया के लोगों को लेकर दिए गए एक विवादित बयान पर जिले की राजनीति गरमा गई है। मंत्री निषाद ने कथित तौर पर कहा था कि “बलिया के लोग अंग्रेजों के दलाल थे और अभी भी हैं, दलाली का सिस्टम चल रहा है।” इस टिप्पणी के बाद समाजवादी पार्टी के नेता एवं अपने तेवर से पहचाने जाने वाले पूर्व छात्र संघ नेता मान सिंह सेंगर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
⚠️ जूतों से पीटने की खुली धमकी
मान सिंह सेंगर ने मीडिया से बातचीत में मंत्री डॉ. संजय निषाद को खुली चेतावनी देते हुए कहा, “अगर मंत्री संजय निषाद हमें कहीं मिल गए तो वहीं उनको जूतो से पीटेगें।” सेंगर ने मंत्री के इस बयान को बलिया के गौरव और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान बताया है।
📝 रसड़ा कोतवाली में सौंपा गया पत्रक
इस मामले में औपचारिक विरोध दर्ज कराते हुए, मान सिंह सेंगर ने रसड़ा कोतवाली पहुंचकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह को एक पत्रक सौंपा। इस पत्रक में उन्होंने मंत्री संजय निषाद के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई भी जन प्रतिनिधि इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी न कर सके।
🔥 चौराहे पर फूंका पुतला, लगे मुर्दाबाद के नारे
विरोध प्रदर्शन के क्रम में, सपा नेता मान सिंह सेंगर ने अपने समर्थकों के साथ प्यारेलाल चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मंत्री संजय निषाद का पुतला फूंका और उनके खिलाफ “मुर्दाबाद” के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मंत्री निषाद अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से बलिया की जनता से माफी माँगें, अन्यथा आंदोलन और उग्र होगा।
#संजयनिषाद
#बलिया_का_अपमान
#मानसिंहसेंगर
#जूतामार्च
#मंत्री_माफी मागे