
भव्य रामलीला कलाकारों की ओर से रावण वध का मंचन किया गया, जिसे देखकर श्री राम के जयघोष से पंडाल गूंज उठा।
पनियरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत मुड़िला चौधरी मेंअश्वनी मास के पूर्णिमा पर रामलीला का मंचन विगत 60 वर्ष से अधिक समय से लगातार होता चला आ रहा है इस अवसर पर हरिकीर्तन व मेला का आयोजन मेले में राम रावण युद्ध सीता हरण , लक्ष्मण शक्ति बाण लगना आदि दृश्यों को बहुत ही अच्छे ढंग से किया जाता है, रात को रामलीला का मंचन किया जाता है इस आयोजन को ग्राम प्रधान अजीत प्रसाद व राकेश चौधरी ,सुदीन अंसारी, अवधेश ,जगत ,बबलू ,शिवचन्द , बदरुद्दीन , प्रमोद ,दशरथ आदि समस्त ग्रामवासियों के देख-रेख में चल रहा है।भगवान श्री राम ने अंहकारी रावण तथा उनके भाइयों मेघनाद व कुंभकरण का वध कर लंका पर जीत हासिल की और माता सीता को उनके चंगुल से छुड़ाया। भगवान श्री राम ने अधर्म पर विजय हासिल कर राम राज्य की स्थापना की थी, लेकिन वर्तमान में समाज में फिर से बुराई बढ़ने लगी है, जिसका कारण कहीं न कहीं हम सभी लोग हैं। हर व्यक्ति का सभय समाज के निर्माण में अहम योगदान होता है। संकल्प लेना चाहिए कि हम पाप व बुराई छोड़कर भगवान श्री राम के बताए मार्ग पर चलें।