
MBBS डॉक्टर को हुआ सफाईकर्मी से प्यार, सादगी ने चुराया दिल तो खुद ही किया प्रपोज;
लव स्टोरी हुई वायरल
प्यार ना ऊंच-नीच देखता है, ना ओहदा, ना पेशा। इसकी मिसाल बनी है पाकिस्तान की एक MBBS डॉक्टर किश्वर साहिबा और उनके अस्पताल में काम करने वाले सफाईकर्मी शहजाद की अनोखी प्रेम कहानी। डाक्टर किश्वर बताती हैं कि जब उन्होंने पहली बार शहजाद को अस्पताल में काम करते देखा, तो वह किसी साधारण सफाईकर्मी जैसे नहीं लगे। उनकी ईमानदारी, सादगी और मेहनत ने किश्वर का दिल जीत लिया। यही से शुरू हुई एक सच्चे प्यार की दास्तान।
डॉक्टर किश्वर ने खुद पहल करते हुए शहजाद को प्रपोज किया। पहले तो शहजाद ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब उन्हें किश्वर की सच्चाई और भावना का एहसास हुआ, तो उन्होंने भी हां कह दी। दोनों ने जल्द ही शादी करने का फैसला भी ले लिया, बिना समाज की परवाह किए।
शादी के बाद दोनों ने अपनी-अपनी नौकरियां छोड़ दीं। शहजाद ने दवाइयों की दुकान खोल ली और किश्वर अब प्राइवेट प्रैक्टिस कर रही हैं। दोनों एक साथ मिलकर अपना क्लीनिक खोलने की तैयारी में हैं। इनकी लवस्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वायरल वीडियो को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं। किश्वर ने बातचीत में बताया कि उन्होंने शहजाद से बात करके एक ही दिन में सभी फैसले ले लिए थे।
शहजाद ने कहा, ‘मैं तीन डॉक्टरों के ऑफिस में सफाई और चाय देने का काम करता था। कभी सोचा नहीं था कि कोई डॉक्टर मुझे दिल देगी।’ किश्वर ने एक दिन उनसे फोन नंबर मांगा, बात शुरू हुई और फिर प्यार हो गया। यह कहानी सिर्फ एक प्रेम कथा नहीं, बल्कि एक संदेश है। सच्चा प्यार कोई सीमा नहीं मानता। आज जब कई रिश्ते स्वार्थ में टूट जाते हैं, किश्वर और शहजाद की यह कहानी भरोसा देती है कि दिल से जुड़े रिश्ते आज भी जिंदा हैं।