मेरी हालत से सबक लो, मेरी ज़िंदगी से सीख लो
लगभग 100 फ़िल्मों में काम करने वाली लाहौर की अभिनेत्री आज फुटपाथ पर रहने को मजबूर है। अभिनेत्री ने हिम्मत के साथ अपनी ज़िंदगी की ग़लतियों और कमियों को स्वीकार किया और नौजवान पीढ़ी के लिए एक ज़बरदस्त संदेश दिया।
अतीत की मशहूर अभिनेत्री आँचल—जिनके पिता एक फ़िल्म प्रोड्यूसर थे—ने बहुत कम उम्र में ही फ़िल्मों में काम शुरू कर दिया था। उन्होंने बदर मुनीर और अभिनेता शान के साथ कई फ़िल्मों में अभिनय किया। ज़िंदगी बहुत अच्छी चल रही थी कि एक दिन उनके पिता का इंतक़ाल हो गया। इसके बाद भी उन्होंने काफ़ी समय तक फ़िल्मों में काम जारी रखा।
उनके अनुसार, उनकी पहली बड़ी ग़लती यह थी कि उन्होंने अपना निजी घर अपनी माँ के नाम कर दिया। इसके बाद उनके भाइयों ने उनके गहनों और गाड़ियों पर क़ब्ज़ा कर लिया। एक दिन भाइयों ने सोई हुई माँ के अंगूठे से मकान के काग़ज़ात पर निशान लगवा लिया। कुछ समय बाद जब माँ का भी इंतक़ाल हो गया, तो भाई-बहनों ने उन्हें घर से निकाल दिया और कहा, “जाओ, जहाँ चाहो अपना ठिकाना बना लो।”
माँ की मौत और भाइयों की बेरुख़ी ने उन्हें गहरे डिप्रेशन में डाल दिया। उन्होंने फ़िल्मों में काम करना छोड़ दिया और स्टेज डांस करने लगीं। लेकिन बुरी संगत की वजह से उन्हें चरस की लत लग गई, और फिर एक सहेली ने उन्हें हेरोइन का आदी बना दिया। उनके पास जो कुछ भी था, वह नशे की भेंट चढ़ गया।
आज लगभग 100 फ़िल्मों में काम करने वाली यह अभिनेत्री इबरत की मिसाल बन चुकी है और लाहौर की सड़कों पर देखी जाती है। रात को उनका एकमात्र सहारा एक कंबल होता है, जिसे वे किसी फुटपाथ पर बिछाकर सो जाती हैं। अल्लाह भला करे कुछ दयालु लोगों का, जो उन्हें खाना खिला देते हैं। नशे की लत के लिए वे भीख माँगकर गुज़ारा करती हैं। सर्दियों में कुछ लोग सोते समय उनके शरीर पर रज़ाइयाँ और कंबल डाल जाते हैं।
अभिनेत्री आँचल का कहना है कि बुरी लत ने उनकी ज़िंदगी तबाह कर दी। वरना सब कुछ छिन जाने के बाद भी अगर वे हिम्मत करतीं और गलत आदतों की ओर न जातीं, तो आज एक अच्छी और सम्मानजनक ज़िंदगी जी रही होतीं।
👉 क्या भाई-बहनों का यह बर्ताव माफ़ किए जाने के क़ाबिल है؟
👉 आप अपने बच्चों को इस कहानी से……..
🚩
👉 यह पोस्ट केवल जानकारी साझा करने के उद्देश्य से है। इसका किसी भी व्यक्ति, धर्म या आस्था की भावनाओं को ठेस पहुँचाने से कोई संबंध नहीं है। इसमें दिए गए तथ्य आज भी इंटरनेट और विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइटों पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर प्रस्तुत किए गए हैं। हम सभी धर्मों जातियों और आस्थाओं का सम्मान करते हैं। यह पोस्ट केवल सूचना देने के उद्देश्य से साझा की गई है, न कि किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए।

