
भाकियू लोकतांत्रिक संगठन द्वारा किसानों एवं क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण हेतु किए जा रहे संघर्ष
से उत्साहित हो किसान भाइयों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को लड्डूओ से तौल कर पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता –
25/09/2024 को भाकियू लोकतांत्रिक संगठन द्वारा किसानों एवं क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण हेतु किया जा रहे प्रयास एवं संघर्ष से उत्साहित हो ग्राम गोपरामऊ के किसान साथियों ने श्री रमेश रावत जी श्री आदित्य सिंह जी की अगुवाई में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश सिंह चौहान जी को लड्डुओं से तौल कर जिला अध्यक्ष श्री अतुल कुमार जी, श्री अर्जुन सिंह जी, श्री सन्तोष तिवारी जी, श्री बाकेलाल रावत जी श्री शिवम् सिंह जी, श्री नारायन गौतम जी अन्य साथियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया संगठन की नीतियों से प्रभावित हो श्री रमेश रावत जी 2 दर्जन से अधिक 26 किसान साथियों के साथ संगठन की सदस्यता ग्रहण की जिला अध्यक्ष श्री अतुल कुमार जी ने श्री रमेश रावत जी को संगठन की बड़ी जिम्मेदारी देते हुए सदर तहसील का तहसील अध्यक्ष श्री दीपक जी को सैक्टर अध्यक्ष नियुक्त कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया एवं समस्त साथियों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराकर सदस्यता पत्र प्रदान किया इस मौके पर कई पदाधिकारी एवं किसान साथी उपस्थित रहे
जय जवान जय किसान
भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक जिंदाबाद
टीम भाकियू लोकतांत्रिक