
जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में स्टेडियम बॉयज और तुलसी क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया मैच —————————
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता –
प्रतापगढ़। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन स्टेडियम बॉयज और तुलसी क्रिकेट अकादमी का मैच हुआ जिसमें जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद सफीक सर के द्वारा मैच का उद्घाटन किया गया और उन्होंने बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और टास करा कर मैच चालू कराया। तुलसी क्रिकेट अकादमी ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 240 रनों का विशाल काय स्कोर खड़ा किया जिसमें अविरल ने 95 रन, सुमित पटेल ने शानदार 75 रन बनाए, स्टेडियम बॉयज की तरफ से ऋतिक ने 2 विकेट, सौरव यादव ने 3 विकेट और शेखर ने 1 विकेट लिया जवाब देने उतरी स्टेडियम बॉयज की टीम ने 27.2 ओवर में 185 रन ही बना सके और पूरी टीम ऑल आउट हो गई। स्टेडियम बॉयज की तरफ से आशुतोष सिंह आशु साथ अनुज श्रीवास्तव 35 रन वैदेही वल्लभ 30 रन का योगदान दिए, वही तुलसी क्रिकेट अकादमी की तरफ से कुलदीप ने चार विकेट लिए और अजीत ने दो विकेट लिया। आज के निर्णायक अरबाज अली और शिवम यादव रहे मैच के उद्घाटन के समय जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज तथा उप क्रीड़ा अधिकारी रनजीत यादव, क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला तथा अन्य कोच उपस्थित रहे
————————————
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित