
जरूरतमंदों में फल-मिष्ठान वितरण कर द 
मीडिएटर इन्फोमीडिया ने मनाया संस्था के सह-संस्थापक का स्मृति दिवस
—————————————–
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – उदयभान कनौजिया
द मीडिएटर इन्फोमीडिया- ए0बी0सी0डी0, एम0बी0सी0डी0 एवम बी0बी0सी0डी0 की प्रकाशन संस्था एवं प्रमुख सामाजिक संगठन “द मीडिएटर” द्वारा रोडवेज स्थित राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में जरूरतमंदों के बीच फल, मिष्ठान आदि का वितरण कर संस्था की सह-संस्थापक विभाश्री का 9वां स्मृति दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संस्थापक/प्रबंधक एवं द मीडिएटर इन्फोमीडिया के प्रबंध संपादक तथा संस्था परिवार द्वारा विभाश्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए सैकड़ो जरूरतमंदों में फल मिष्ठान आदि का वितरण कर किया गया।
इस अवसर पर द मीडिएटर इन्फोमीडिया के संस्थापक/प्रबंध संपादक संजय राही ने बताया कि वर्ष 2000 में को-फाउंडर द्वारा शुरू की गई संस्था आज इस जिले के साथ-साथ आजमगढ़, मऊ एवं बलिया सहित आसपास जिलों में भी अपने सामाजिक सरोकारों के माध्यम से समाज के लिए कुछ न कुछ योगदान प्रदान करती आ रही है।
किसी न किसी महत्वपूर्ण मौकों पर तिथि निर्धारित कर प्रत्येक वर्ष कोई न कोई सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर संस्था द्वारा अपना मुट्ठी भर ही सही योगदान प्रदान करती है जो संस्था का मुख्य उद्देश्य है।
संस्था अपनी रचनात्मक, सृजनात्मक गतिविधियों के माध्यम से हो रहे कार्यों का सफलता पूर्वक निर्वहन भी करती आ रही है।
संस्था इस तरह के कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार पर भी बल देती है जिससे कुछ लोग ही सही इस तरह के कार्यक्रमों से प्रेरित होकर अपना कुछ न कुछ योगदान देश समाज को प्रदान करते रहें।
इन्फोमीडिया के उप प्रबंधक जगदंबा उपाध्याय ने को फाउंडर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि को-फाउंडर द्वारा शुरू किया गया कार्य प्रत्येक वर्ष अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गरीबों में वस्त्रदान आज बृहद रूप ले चुका है।
मंदिर के ट्रस्टी गोविंद प्रताप सिंह ने कहा संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष निर्धारित तिथियों पर अपने सामाजिक सरोकारों के तहत वंचितों के हितों की रक्षा के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर किया जाता है।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक गोविंद सिंह के साथ-साथ संस्था के राजेश यादव, अमन गोंड़, संजय आई वन बनी, रोहित गोंड़, गगन, आदविक श्री, किरन श्री, सवि देवांशी इत्यादि के साथ-साथ मीडिया बंधु उपस्थित रहे।