
थाना समाधान दिवस में एसडीएम व सीओ ने सुनी फरियाद
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महाराजगंज,थाना भिटौली में थाना समाधान दिवस के दौरान एसडीएम व सीओ ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में शिकायतों में से मौके पर एक का निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम ने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। कुछ राजस्व विभाग और कुछ पुलिस से संबंधित कुल शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए,जिनमें से मौके पर निस्तारण का आदेश दिया गया। शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। एसडीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लें और प्राथमिकता के आधार पर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। एसडीएम ने शिकायतों के निस्तारण की स्थिति को भी परखा। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान सी ओ सदर,थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य,मुंशी,दीवान,मौजूद पुलिस कर्मी, राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।