
उभय पक्षों को संवाद परामर्श के द्वारा
आपसी कलह,मनमुटाव को किया दूर
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
जिला महाराजगंज……….
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन मे संचालित / आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद महराजगंज पर एक दम्पति मे आपसी मतभेद की वजह से आवेदिका-
1.सुनैना पत्नी बलिकरन निवासी बराई पट्टी थाना पिपरा जनपद कुशीनगर द्वारा प्रार्थना पत्र मे पति-पत्नी के मध्य विवाद था
उभय पक्षों को संवाद परामर्श के द्वारा आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कराया गया । उक्त जोड़ो ने फिर से एक साथ जीवन व्यतीत करने हेतु अपनी सहमती जताई परिवार परामर्श के सदस्यों द्वारा दम्पत्ति जोड़ो को हंसी खुशी एक साथ *विदा* किया गया ।