
बाइक पर 3 सवारी, तेज रफ्तार का कहर ,हुआ भीषण हादसा
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
- जिला महराजगंज……….. निचलौल तहसील
ठूठीबारी मार्ग पर सिरौली पेट्रोल पंप के निकट शनिवार की सुबह बाइक के ठोकर से बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। बाइक के पीछे बैठी युवती को हल्की चोट आयी है।
सूचना के मुताबिक सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पिता-पुत्र को जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया गया।
शनिवार को सुबह ग्राम छितौना निवासी मैनुद्दीन पुत्र स्व. जानमोहम्मद (50 वर्ष) अपनी बाइक से मदरसा में पढ़ाने जा रहे थे। बाइक उनका बेटा कमरान चला रहा था, जबकि बाइक के पीछे उनकी बेटी सलमा बैठी थी।जानकारी के मुताबिक सिरौली पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार से आ रहे बाइक से टक्कर हो गई। घटना में मैनुद्दीन और कामरान गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि सलमा को हल्की चोट आयी।
जिला अस्पताल रेफर सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य के निचलौल भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद मैनुद्दीन और उनके बेटे कामरान को जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार घायल पिता-पुत्र के पैर में गंभीर चोट लगी है।