
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – आर्यन राज गोरखपुरी
*******************************
सीपीआईएमके महासचिव सीताराम येचुरी का 72 वर्ष की उम्र में निधन …..
दिल्ली एम्स के आईसीयू में थे भर्ती…..
क्यूट रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन के चलते गत 19 अगस्त को दिल्ली एम्स में कराया गया था भर्ती….
एम्स सूत्रों के मुताबिक फेफड़ों में संक्रमण और मल्टी ऑर्गन फेलियोर के चलते हुआ उनका निधन …..
सीताराम येचुरी भारत में वामपंथ के चोटी के नेताओं में से थे एक…..
कॉमरेड सीताराम येचुरी कहते थे कि सीपीएम का संसद और विधानसभा में भले ही प्रतिनिधित्व हुआ हो कम, लेकिन देश का एजेंडा तय करने में अभी भी अहम है सीपीएम का रोल…..
सीपीआईएम के जिला सेक्रेटरी वरिष्ठ सीपीएम नेता कॉमरेड अब्दुल अजीम खान , वरिष्ठ सीपीएम नेता कॉमरेड वीरेन्द्र कुमार , कॉमरेड शमशुलहक चौधरी , कॉमरेड बसंत कुमार , बुनकर वाहिनी के कॉमरेड एकबाल अहमद , कॉमरेड शेर मोहम्मद , साहित्यकार डॉक्टर जयप्रकाश धूमकेतु , कॉमरेड शिवाकांत मिश्र ,राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव देवप्रकाश राय , सहित अनेक नेताओं ने कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन को भारतीय राजनीति के लिए बताया गहरी क्षति ….. …..