
मनरेगा सेल के एपीओ फर्जी डिग्री पर कर रहे नौकरी, कई लोगों को दी फर्जी मार्कसीट की सौगात
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज, परियोजना निदेशक कार्यालय के मनरेगा सेलके एपीओ पर गंभीर आरोपलगने के बाद जिले के आला अधिकारियों में हलचल तेज हो गई है।
खबर के अनुसार गोरखपुर के एक निवासी ने एपीओ की नौकरी में लगे शैक्षणिक दस्तावेजों को फरेब बताया है।
यही नहीं अन्य लोगों को पैसा लेकर उन्हें भी फर्जी मार्कसीट देने तक का आरोप लगाया है।
महराजगंज डीएम, ग्राम विकास मंत्री, अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास विभाग के अलावा मंडलायुक्त गोरखपुर से भी इसकी लिखित शिकायत की गई है।
शिकायतकर्ता अंकुर कुमार निवासी रामजानकी नगर, गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर ने अपने आरोप पत्र के माध्यम से कहा कि महराजगंज मुख्यालय के विकास भवन स्थित डीसी मनरेगा कार्यालय में तैनात मनरेगा सेल के एपीओ ग्रीजेन्दु उर्फ समीर पटेल ने खुद कूटरचित शैक्षणिक दस्तावेज लगाकर न केवल नौकरी हासिल की बल्कि अन्य लोगों को भी यह पैसा लेकर फर्जी मार्कसीट प्रदान कर रहे हैं।
फर्जी मार्कसीट बनाने वाले धंधे में संलिप्त इस एपीओ की बीकाम और एमबीए की मार्कसीट की जांच कराकर कार्यवाही करने की गुहार शिकायतकर्ता ने की है।
इस संबंध में डीसी मनरेगा करूणाकर अदीब तैनात मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत की थी।
यह मामला हमारे संज्ञान में आया था।
उनके तबादला होने के बाद नए सीडीओ से शिकायतकर्ता मिले हैं।
अभी जांच का कोई निर्देश नहीं मिला है।
इस संबंध में एपीओ ग्रीजेन्दु उर्फ समीर पटेल ने सभी आरोप निराधार हैं।
जांच के बाद सारी सच्चाईयां स्वतः सामने आ जाएंगी।