
पनियरा में मरीज छोड़कर जा रही अनियंत्रित एंबुलेंस पलटी, बाल–बाल बचे चालक
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज, पनियरा थानाक्षेत्र के पनियरा परतावल मार्ग पर पनियरा कस्बा में एक टेक्निकल इंस्टिट्यूट के पास सरकारी एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक और उसका सहयोगी बाल बाल बच गए है। एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा से संचालित एम्बुलेंस यूपी 32 ई 65018 बीती रात लगभग 3:00 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा से रेफर एक मरीज को जिला अस्पताल छोड़ने के लिए गया था।
जहां से वापस लौटते समय बुधवार सुबह एक टेक्निकल इंस्टिट्यूट के पास सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप में लड़ने से बचाने का प्रयास किया तो एम्बुलेंस सड़क के उत्तर तरफ नाली निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में पलट गया। गनीमत रहा कि एंबुलेंस में कोई मरीज मौजूद नहीं था इस बड़े हादसे को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।