👉 एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता
👉 दिनेश कला निकेतन की सांस्कृतिक समिति कला निकेतन परिवार ने उन सभी रंगकर्मियों को याद किया जो पूरा जीवन रंगमंच को समर्पित रहें
👉 गगोंह सहारनपुर
गंगोह दिनेश कला निकेतन की सांस्कृतिक समिति कला निकेतन परिवार ने उन सभी रंगकर्मियों को याद किया जो पूरा जीवन रंगमंच को समर्पित रहें।
मोहल्ला नीम तला स्थित सत्संग भवन में बैठक का आयोजन किया। सोमवार को दिनेश कला निकेतन की सांस्कृतिक समिति कला निकेतन परिवार ने उन सभी रंगकर्मियों को याद किया जो पूरा जीवन रंगमंच को समर्पित रहें। कहा गया कि उन लोगों को हमेशा याद रखना चाहिए जिनकी प्रेरणा से हम आगे बढ़ रहे हें। अरविंद शर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों की याद हमेशा बनाए रखने के लिए आयोजन होने चाहिए। रंगमंच को समर्पित लोग आने वाली पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा का श्रोत बने रहेंगे। अन्य कार्यक्रमों के अलावा अन्य कई विषयों पर भी चर्चा की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन व इन्हें बढ़ावा देने पर भी चर्चा की गई। विश्व शांति के लिए प्रार्थना भी की गई। इस अवसर पर कला निकेतन परिवार के अध्यक्ष अरविंद टेबक, सचिव सुशील मित्तल, मुनेश नामदेव, सुहेल खान, मुकेश मित्तल, विवेक सरदाना, राजेश्वर शर्मा आदि शामिल रहे।

