
👉 गंगोह सहारनपुर
👉 मोहल्ला गुजरान स्थित विश्वकर्मा मंदिर में गत वर्षों की भंाति इस वर्ष भी विश्वकर्मा जंयती पर विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया जाएगा
👉
गंगोह मोहल्ला गुजरान स्थित विश्वकर्मा मंदिर में गत वर्षों की भंाति इस वर्ष भी विश्वकर्मा जंयती पर विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में धर्मध्वजा भी स्थपित की जाएगी। जन कल्याण यज्ञ का आयोजन होगा। विश्व कल्याण की प्रार्थना के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी रामेश्वर प्रसाद धीमान व राजेश धीमान ने दी है।
👉 दुकान व गोदामों के बाहर सीसी कैमरे व रोशनी के लिए टयूब लाईटें लगाई हुई जो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तोड़ी गई
👉 गगोंह सहारनपुर
गंगोह नानौता मार्ग पर नई अनाज मंडी के सामने एचडीएफसी बैंक के पास गोपी चंद राकेश कुमार के नाम से दुकान है। दुकान के पास ही उनके दो गोदाम भी हैं। दुकान में सेनेटरी का कारोबार होता है। दुकान स्वामी ने दुकान व गोदामों के बाहर सीसी कैमरे व रोशनी के लिए टयूब लाईटें लगाई हुई हैं। गंगोह में सोमवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है। दुकान स्वामी करीब 11.30 बजे दुकान पर गए तो उन्होने देखा कि सीसी कैमरे व टयूब लाईटें टूटी पड़ी हैं। दुकान स्वामी नितिन तायल ने बताया कि दुकान खोल कर उन्होने कैमरों की डीबीआर को चला कर देखा तो पता चला कि एक चोर डंडा लिए व मुंह लपेटे हुए एक कैमरे को तोड़ रहा है। उन्होने इसी तरह अन्य कैमरे व रोशनी के इंतजाम को खत्म कर दिया। चोरों ने गोदाम व गोदामों के ताले तोडने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। सीढियों का ताला टूट गया लेकिन पुख्ता इंतजाम के चलते वह दूसरा ताला नहीं तोड़ पाए। दुकानदार के सुरक्षा इंतजाम के चलते चोरों का नाकाम होकर वापिस लौटना पड़ा। सोमवार को व्यापारी नेता प्रदीप तायल, दीपांशु गोयल आदि वहां पहुंचे तथा जानकारी ली। दुकान स्वामी के साथ यह लोग कोतवाली पहुंचे और चोरी की घटनाओं पर रोष जताया। तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।