
प्रधान प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामीण उन्मुखीकरण गोष्टी की गई

महाराजगंज सदर ब्लाक अंतर्गत आज दिनांक 4/9 /2024 को दरौली ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण उन्मुखीकरण गोष्ठी की गई।
ग्राम सभा दरौली के सेक्रेटरी सुनील कुमार पटेल ने आवास के पात्र मानक की गुणवत्ता के बारे में बताया कि पात्रता के मानक के विषय में भी बताया ।
उन्होंने पंचायत भवन पर वॉल पेंटिंग के माध्यम से और पंपलेट के माध्यम से लोगों को अवगत कराया उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के पास मोटर युक्त तिपहिया चार पहिया वाहन हो, मशीन तिपहिया/चारपहिया कृषि उपकरण हो , रुपया 50000 अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड हो , परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो, परिवार का कोई सदस्य गैर कृषि उद्यम में सरकार के साथ पंजीकृत हो, परिवार का कोई सदस्य 15000 मासिक से अधिक कमां रहा हो, आयकर देने वाला परिवार हो, व्यवसाय करने वाला परिवार हो, जिसके पास ढाई एकड़ या उससे अधिक सिंचित भूमि हो ,जिस परिवार के पास पांच एकड़ या उससे अधिक असंचित भूमि हो । वह व्यक्ति आवास योजना ग्रामीण के तहत उसे अपात्र माना जाएगा। उन्होंने पत्र लोगों को भी बताया की जिसका आश्रय विभिन्न परिवार हो, बेसहारा भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले हो , हाथ में थैला धोने वाला हो, आदिम जनजाति समूह का हो, वैज्ञानिक रूप से मुक्त कराए गए बद्दुआ मजदूर हो , सरकार इन्हें पात्रता की श्रेणी में माना है। उन्होंने सड़कों पर ग्राम ग्राम सभाओं में दीवारों पर पर्चा चश्मा करवाया। सुनील कुमार पटेल ने आवास योजना के सौ फार्म भी वितरित किया।
इस मौके पर पंचायत भवन पर बैठक में शामिल लोग पंचायत सहायक सुनील भारती , प्रहलाद मोहर्रम ग्राम प्रधान सोना देवी, कैलाश राय , बिशुनी , विष्णु , रामराज , मोती जायसवाल , अरमान अली , रघुवंश सिंह, रामनारायण यादव का तमाम लोग शामिल रहे।