
घुघली के प्राचीन शिव मंदिर का ताला तोड़ ,
दान पेटी उठा ले गए चोर
महराजगंज: घुघली थान अंतर्गत कफवा (जोगिया) प्राचीन शिव मंदिर में बीती रात चोरी का मामला सामने आया है।
बीती रात चोर कफवा स्थित प्राचीन शिव मंदिर का ताला तोड़कर दो दान पेटी उठा ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार दान पेटी में हजारों रुपए थे।
इस दौरान चोरों ने घंटा भी खोलने की कोशिश की, लेकिन चोर घंटा खोलने में कामयाब नहीं हो पाए।
इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है, कि चोरों ने मंदिर तक को नहीं छोड़ा। घुघली क्षेत्र में लगातार चोरियों का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार सीसीटीवी कैमरा तो लगे हैं, लेकिन वह काम नहीं कर रहे हैं।
खनन विभाग की कार्रवाई,
अवैध बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली किया सीज
महराजगंज ,घुघली में बुधवार की सुबह खनन विभाग की टीम की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। टीम ने अवैध बालू लदी एक ट्रॉली को पकड़कर सीज किया है। मिली जानकारी के अनुसार घुघली में अवैध बालू का कारोबार सुबह 4 बजे से ही शुरू हो जाता है। पड़ोसी जनपद कुशीनगर से भी अवैध बालू आसानी से ट्रकों से घुघली पहुंचती है, जहां से ट्रॉली पर लोड कर अन्य स्थानों पर पहुंचाया जाता है।
इस संबंध में खनन निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि अवैध बालू की सूचना पर घुघली में छापेमारी की गई है। बिरैची के पास एक अवैध बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर सीज किया गया है।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी रामचरन सरोज ने बताया कि खनन विभाग की कार्रवाई में बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर सीज किया गया है।