
वैष्णवी हॉस्पिटल पर कार्यवाही से क्यू डर रहा स्वास्थ्य विभाग……
गोरखपुर……………
गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट बाजार में वैष्णवी हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हॉस्पिटल अवैध तरीका से संचालित किया जाता है जिसका न तो रजिस्ट्रेशन है न तो कोई डॉक्टर मौजूद रहता है सूत्रों का यह भी कहना है की जितेंद्र झोलाछाप डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज करता है यह वही जितेंद्र है जो कुछ समय पहले पार्टनर शिप में हॉस्पिटल चलता था जब इसको लगा की इस बिजनेस में बोरा भर कर पैसा आएगा तो ये ड्रग्स माफिया अपना दूसरा हॉस्पिटल खोल लिया और मौत का कारोबार करने लगा सूत्रों ने यह भी बताया है की कुछ समय पहले एसडीएम द्वारा जब इस हॉस्पिटल पर छापामारी हुई थी तो ड्रग्स माफिया जितेंद्र मरीजों को एक रूम में बंद करके लॉक कर दिया था सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि इस हॉस्पिटल पर ड्रग्स माफिया द्वारा चंद पैसों के लालच में भ्रूण हत्या भी किया जाता है और ड्रग्स माफिया का कहना है मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता क्योंकि मै स्वास्थ्य विभाग में हर महीना पैसा चढ़ाता हु क्या सच में स्वास्थ्य विभाग इतना गिर गया है की ऐसे माफियाओं के सामने अपना कीमत लगा देता है और ऐसे ड्रग्स माफिया उन्हे खरीदने के लिए तैयार रहते हैं सूत्रों से यह भी जनाकरी मिली है डॉक्टर तो झोलाछाप है ही साथ में स्टॉप भी झोलाछाप रखा है खैर अब यह देखना है स्वास्थ्य विभाग इस ड्रग्स माफिया का कुछ उखाड़ पाता है की नही या सिर्फ कठपुतली बनकर रह जायेगा इस ड्रग्स माफिया के सामने ये तो बाद में ही पता चलेगा।
कही राजनीति दवाब में तो नही स्वास्थ्य विभाग………………..
स्वास्थ्य विभाग का इस ड्रग्स माफिया पर कार्यवाही न करने के वजह से सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ड्रग्स माफिया का कहना है की मेरे ऊपर से नीचे तक एक पार्टी के साथ मजबूत पकड़ है इस लिए मेरा कोई कुछ नही उखाड़ सकता है अगर कोई भी अधिकारी मुझे छेड़ेगा मैं चुटकियों में उसका ट्रांसफर ऐसा जगह करवा दूंगा की वो सोच नही सकता है,अब यहां पर यह सवाल खड़ा हो रहा है की क्या सच में ड्रग्स माफिया के पकड़ के वजह से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन उससे डर रहा है की अगर मैं कार्यवाही करता हु तो कही मैं नौकरी से हाथ न धो बैठू अब यह देखना है की स्वास्थ्य विभाग इस ड्रग्स माफिया का कुछ उखाड़ पाता है की नही या ऐसे अभी और ड्रग्स माफिया को पैदा करेगा
सीएमओ को भ्रष्ट बता कर छात्रों ने ऑफिस में घुस कर घेरा…..
ऐसे ही ड्रग्स माफियों से तंग आकर कर एवीबीपी के छात्रों ने सीएमओ के ऑफिस में घुस कर उनके ही चेयर पर सीएमओ का पुतला लगाकर सीएमओ को भ्रष्टाचारी बताते हुए जमकर हंगामा किए मौके पर प्रशासन पहुंच कर छात्रों को समझा बुझाकर मामले का जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया अब इसी से जाहिर होता है की स्वास्थ्य विभाग ऐसे ड्रग्स माफियों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है