
नगर पंचायत भीरा जनपद खीरी में योगी सरकार की योजनाओं व सरकार की छवि पर लगा रहे अधिकारी/कर्मचारी बट्टा
आपको बताते चले की नगर पंचायत भीरा खीरी जनपद खीरी में जिला पंचायत के बजट द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट को नगर पंचायत के कर्मचारियों ने अधिकारियो की जेब गरम करने के एवज में शामिल की अपने बजट में मेन रोड भीरा मीडिया रिपोर्टर यूसुफ इदरीसी के द्वारा माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर बच्चू सिंह से स्ट्रीट लाइट की अपील की गई थी उन्होंने मौके का जायजा लेते हुए भीरा में अपनी निधि से लगभग 50 से भी ज्यादा स्ट्रीट लाइटों को आवंटित करा कर प्रकाश की व्यवस्था कराई किंतु नगर पंचायत के अधिकारियो के खाऊं कमाऊ नीति के चलते व नगर पंचायत में अपनी उपस्थिति न दर्ज कराने के एवज में दूसरी का विकास अपने सपुर्द करने में महारत हासिल है ग्रामीणों ने बताया कि जल्द स्ट्रीट लाइट प्रकाश व्यवस्था की आर टी आई के माध्यम से जानकारी नगर पंचायत भीरा खीरी से ली जाएगी आपकी स्क्रीन पर तम्बू से बम्बू गायब लाइट खोलने का वीडियो सुरक्षित है जल्द लिखित अभिकथन जिला अधिकारी महोदया को दिया जाएगा।