
मंदिर की भूमि पर कब्जा के मामले में एस ओ घुघली को मिली बैड एंट्री
महाराजगंज ,
जून 2023 में बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में श्री राम जानकी मंदिर की भूमि गिराकर भूमाफिओ द्वारा कब्जा करने के मामले में तात्कालिक थानेदार दोषी पाए गए हैं ।
विभागीय जांच के बाद बस्ती के पुलिस अधीक्षक ने महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर इसकी जानकारी दी है।
घुघली थाने पर तैनात एस ओ योगेश सिंह की थानेदारी चली गई। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने घुघली थाना अध्यक्ष से उन्हें हटाते हुए अन्य कई थानेदारों की बदली की है।
पोर्टल पर जन शिकायतों के निस्तारण पर जुलाई माह के बैठक निस्तारण पर महरागंज को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान
महराजगंज,आइजीआरएस पोर्टल पोर्टल पर जन शिकायतों के निस्तारण में यह माह जुलाई की मासिक बैठक में जनपद महाराजगंज को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान ,पुलिस अधीक्षक महाराजगंज श्री सोमेंद्र मीणा के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री सतीश कुमार सिंह के प्रवेक्षण में उत्तर प्रदेश के जनपद महाराजगंज पुलिस को माह जुलाई की मासिक रैंकिंग में आइजी आर एस पोर्टल की जनशिकायतो के निस्तारण पर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।
महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी/ थाना अध्यक्ष को आवश्यक के निर्देश दिए गए थे कि थाने का उपस्थित पीड़ित/ शिकायतकर्ता के साथ अच्छा तालमेल और उनके साथ अच्छे से व्यवहार कर गुण दोष के आधार पर उभय पक्ष के विरुद्ध नियम के अनुसार विधिक कार्रवाई करें ।गौरतलब है कि जनशिकायतों का निस्तारण ऑनलाइन किया जाता है।
पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों का निश्चित समय दिए जाते हैं।
जिसे उन संदर्भों नियत समयावधि के अंतर्गतगत समयवधि के अंतर्गत निस्तारण किया जाना अनिवार्य है ।
पोर्टल पर शिकायत विभिन्न माध्यमों से प्राप्त संदर्भों की जांच क्षेत्र जांच कर्ता अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर प्प्रकरण की निष्पक्ष एवं जांच को नियमानुसार विधायक करवाई जाती है जनपद में आई जी आर एस पोर्टल का शासन और पुलिस अधीकार्यों के स्तर से प्राप्त समस्त संदर्भों का गहराई एवं निष्पक्ष जांच हेतु निरंतर पर्यवेक्षन उच्च अधिकारियों द्वारा गहनता से किया जाता है ।
पोर्टल का प्राप्त संदर्भों की जांच आप आख्या प्राप्त होने पर जांच आख्याओ परीक्षण किया जाता है ।