
सत्य छुप नही सकता बनावट के वसूलो से खुशबू आ नही सकती कभी कागज के फूलो से…………..
निघासन खीरी.
विकास क्षेत्र निघासन के सविलियन विद्यालय पचपेड़ी की सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि तैनात हेड मास्टर की मार्कसीट जिला बलिया की है जो फर्जी हैं और फर्जी मार्कसीट पर बारह साल से अदलाबाद से डेढ़ किलोमीटर से स्कूल मै सर्विस कर रहे हैं कई मनगढंत सोशल मीडिया पर आरोप लगाकर चलाया गया
रूप सिँह यादव नें खास बातचीत मै बताया मेरी समस्त मार्कसीट यू पी बोर्ड की जब कोई चाहे सत्यापन कर ले रही वही स्कूल मै जब से रूप सिँह यादव को विद्यालय का चार्ज मिला हैं
विद्यालय का सोंद्रीकरण समेत बच्चो की अच्छी पढ़ाई हो रही हैं हाल मै ही बी एस ए समेत उच्च अधिकारी रूप सिँह यादव समेत समस्त अध्यापको को सम्मानित कर चुके हैं बच्चो को अच्छा एमडीएम मिलता हैं पिछले सत्र मै भारत के केंद्रीय ग्रह राज्य मन्त्री अजय मिश्रा टेनी नें विद्यालय पहुंचकर पुरे स्टॉफ को सम्मानित किया था इसी सब कार्यों को देखकर निघासन ब्लॉक का एक मात्र सविलियन पचपेड़ी विद्यालय पीएम श्री के लिये चयनित किया गया जिसमे भवन बनेगे जो शासन से जियो मिला हैं पुरे मानक के साथ निर्माण कार्य चल रहा हैं जिस दिन भवन कम्मलीट हो जायेगा पूरा आय व्यय का ब्यौरा पब्लिक़ से सामने अभिलेख सहित बताएगे निघासन ब्लॉक के सविलियन विद्यालय पचपेड़ी का जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर नाम चल रहा हैं
इस विद्यालय को निपुण भी घोषित किया जा चूका हैं