
*जनपद बलिया के फेफना में दूसरे दिन भी जारी रहा धरना* …….
*क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बुलंद की आवाज* …….
*जब तक हमारी मांगे नहीं होंगी पूरी … तब तक अनवरत जारी रहेगा यह आंदोलन ….जनार्दन सिंह*
********************************
*प्रदीप कुमार राय*
*वरिष्ठ पत्रकार*
*एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज मधुबन मऊ*
********************************
*फेफना …..बलिया….. उत्तर प्रदेश*
क्षेत्रीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में जनपद बलिया के फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने, रेलवे क्रासिंग पर ऊपरगामी सेतु का निर्माण एवं वरिष्ठ नागरिकों को पहले जैसी सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फेफना पुलिस,
आरपीएफ एवं जीआरपी के सिपाही तैनात रहे।
क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक *जनार्दन सिंह* ने कहा कि हमारी मांगे पूरी तरह से जायज है और जनहित से जुड़ी है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। कहा कि बलिया जनपद के एकमात्र जंक्शन रेलवे स्टेशन फेफना पर पांच प्लेटफार्म का निर्माण तो करा दिया गया, लेकिन प्लेटफार्मों पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। यात्रियों विशेष कर महिलाओं एवं बुजुर्गों को टिकट लेने के लिए प्लेटफार्म संख्या एक से ओवरब्रीज होकर प्लेटफार्म संख्या दो पर जाना पड़ता है। इस अवसर पर *शिवकुमार सिंह, अवध नारायण यादव, हरेन्द्र यादव, समरबहादुर, विजय ओझा, संतोष सिंह, शिववचन यादव, रामाकांत सिंह, राजेश कुमार, रमेश चंद्र प्रसाद, गंगेश्वर सिंह, छोटेलाल चौरसिया, संजय, अशोक यादव, लल्लन प्रसाद, भरत राम, विनोद गुप्त, तेजनारायण, रमेश गुप्त, फैयाज, प्रहलाद मिश्र, राजेश, पप्पू, आदित्य पांडेय, शिवजी, हैदर अली, संतोष यादव, विजय शंकर यादव, गुलाब चंद, रामदेव, हरिशंकर प्रसाद* आदि मौजूद रहे।