
निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत, हंगाम
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बुद्धिरामपुर निवासी बृजेश की पत्नी उजाला (25) को सोमवार की सुबह प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने इसकी सूचना गांव की आशा को दी। आशा कार्यकर्ता मंजू ने उसे सीएचसी परतावल ले जाने के बजाय महदेवा चौराहे पर स्थित कृष्णा हेल्थ सेंटर में भर्ती करा दिया। सोमवार की शाम को ऑपरेशन से प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद प्रसूता को रक्तस्राव होने लगा।
मंगलवार को दोपहर बाद तक जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो अस्पताल संचालक ने कहा कि खून चढ़ाना पड़ेगा। खून चढ़ाने के नाम पर उसने परिजनों से 24 हजार रुपये जमा करा लिया। कुछ देर बाद संचालक ने कहा कि प्रसूता को गोरखपुर लेकर जाना पड़ेगा। आप लोग लेकर चलिए हम पीछे से आ रहे हैं। परिजन उजाला को लेकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर पहुंचे, “जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इधर, संचालक अस्पताल बंदकर फरार हो गया। परिजन शव लेकर अस्पताल पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत करने का प्रयास करती रही। परिजनों की मांग है कि जब तक आशा और डाक्टर की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। मौके पर पहुंची सीओ सदर आभा सिंह भी मान मनौव्वल में जुटी रहीं। समाचार लिखे जाने तक शव को परिजनों ने ले जाने नहीं दिया।
नोडल अधिकारी डाॅ. राजेश द्विवेदी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अस्पताल का पंजीकरण नहीं है। अस्पताल को सील कर दिया गया है।
शादी के छठवें साल गर्भवती हुई थी उजाला
महराजगंज। श्यामदेउरवां क्षेत्र के बुद्धिरामपुर निवासी बृजेश की शादी करीब छह वर्ष पूर्व कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खबराबार गांव की रहने वाली उजाला के साथ हुई थी। शादी के एक साल बाद तक जब उजाला गर्भवती नहीं हुई तो बृजेश ने इलाज कराना शुरू कर दिया। वह संतान के लिए बहुत परेशान था। छठवें साल किसी तरह वह गर्भवती हुई। इसके बाद परिवार में खुशहाली छा गई। घर के लोग काफी प्रसन्न हुए। नौ महीने बाद जब उजाला को प्रसव पीड़ा हुई तो उन्होंने आशा के बहकावे में आकर निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। सोमवार को उजाला ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद परिवार की खुशी दोगुनी हो गई। लेकिन जब मंगलवार को रक्तस्राव होने लगा तो परिजन घबड़ा गए, और शाम तक उनकी खुशियां मातम में बदल गई है।
अर्धविछिप्त पुरुष का डूबने से हुई मौत
महराजगंज,घुघली थाना क्षेत्र में बेलवा टिकर महाविद्यालय के समीप एक पुल के नीचे एक पुरुष का शव पाया गया।जिसकी सूचना पा कर घुघली पुलिस दलबल के साथ पहुंच कर मृतक का जायजा लिया।शिनाख्त गास्ती के अनुसार एक अज्ञात पुरुष का शव ग्राम बेलवा टिकर प्रभावती देवी मोती प्रसाद डिग्री कॉलेज के पास स्थित पुलिया के पास पानी में मिली है। आसपास के लोगों से पूछताछ से युक्त अज्ञात व्यक्ति विक्षिप्त व कई दिनों से इधर-उधर भटक रहा था ।जिसकी पानी में डूबने से मृत्यु हो गई है ।इसके संबंध में तस्करा फौती सूचना रपट नंबर 31 समय 15 30 दिनांक 31/7/2024 पर अंकित किया गया , एवं 100 को कब्जे में लेकर पंचायत नामा वह अन्य विधि कार्रवाई पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम व शिनाख्त हेतु मोर्चरी हाउस महाराजगंज में रखवाया गया है।