
अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाना शीर्ष प्राथमिकता-दुर्गेश कुमार वैश्य
एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज,भिटौली थाने के नए थानेदार दुर्गेश कुमार वैश्य ने रविवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्होंने एक प्रेसवार्ता किया जिसमें कहा कि
शासन की मंशा के अनुरूप अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना एवं आम जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। उन्होंने क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं सामाजिक सौहार्द बढ़ाने पर भी जोर दिया। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने भिटौली के निवर्तमान प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता को भिटौली थाने से सोहगीबरवा थाने पर स्थानांतरित कर दिया है।