
एन एच 104 सड़क से सरोजा सीताराम सदर अस्पताल जाने वाली सड़क आखिर क्यों नहीं बन रही— बसंत कुमार सिंह
—————————-
शिवहर————————-
आखिर क्यों नही बन पा रहा एन एच 104 से सरोजा सदर सीताराम अस्पताल जाने का रास्ता, क्या कठिनाई है, जानकारी देते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बसंत कुमार सिंह ने कहा है कि इसके लिए जिलाधिकारी से मिलकर सड़क बनाने के लिए अनुरोध किया जाएगा।
बसंत कुमार सिंह किसान प्रकोष्ठ भाजपा जिला अध्यक्ष ने डीएम को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि एनएच 104 से सरोजा सीताराम सदर अस्पताल की दूरी मात्र 1 किलोमीटर होने के बाबजूद भी इस सड़क की हालत बिल्कुल जर्जर है ।
भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बसन्त कुमार सिंह ने कहा है कि इस पथ के जर्जर होने से अस्पताल आने वाले मरीज को जीरो माइल होते हुए हाई स्कूल होकर अस्पताल आना पड़ता है ।
शिवहर के पूर्वी भाग से आने वाले मरीज को आर्थिक दोहन का शिकार होना पड़ता है और अस्पताल पहुंचने में समय भी ज्यादा लगता है ।सीरियस मरीज लेकर भी एंबुलेंस वाले को फेरा लगाना पड़ता है ।इसलिए भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बसन्त कुमार सिंह ने एन एच 104 से सदर अस्पताल जाने वाले रोड को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग जिलाधिकारी से की है ताकि आम जन को सरोजा सीताराम सदर अस्पताल जाने में सुविधा हो ।
संवाददाता – शिवम् राज गोरखपुरी राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत जिला उपाध्यक्ष गोरखपुर, शिवहर