
[29/09, 06:53] JP JAISWAL: आज है संतान प्राप्ति के लिए जितिया व्रत, माताएं रखेंगी निर्जल व्रत : जानें पूजा की विध
आज है संतान प्राप्ति के लिए जितिया व्रत, माताएं रखेंगी निर्जल व्रत : जानें पूजा की विधि
पुत्र के दीर्घायु, सुखी और निरोगी जीवन के लिए माताएं हर वर्ष जितिया व्रत रखती हैं। इसे जीवित्पुत्रिका व्रत भी कहा जाता है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार जितिया व्रत हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। इस वर्ष जितिया (जीवित्पुत्रिका) व्रत का पर्व 28 सितंबर दिन मंगलवार से लेकर 30 सितंबर दिन बृहस्पतिवार तक चलेगा। जीवत्पुत्रिका व्रत 28 सितंबर को नहाए खाए के साथ आरंभ होगा और 29 सितंबर को पूरे दिन निर्जला उपवास रखा जाएगा। इसके अगले दिन 30 सितंबर को व्रत का पारण होने के साथ ही इस पर्व का समापन किया जाएगा। जितिया के दिन माताएं पूरे एक दिन निर्जला व्रत रखती हैं और विधि विधान से पूजा करती हैं। जीमूतवाहन ने जिस प्रकार से नाग वंश की रक्षा की थी, उसी प्रकार से माताएं यह कामना करती हैं कि उनका पुत्र भी दीर्घायु, निरोगी और सुखी जीवन व्यतीत करे। जितिया व्रत के इस पावन अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों, मित्रों और शुभचिंतकों को बधाई एवं शुभकामना संदेश भेजें, ताकि उन पर भी भगवान की कृपा हो और उनकी संतानें भी सुखी और दीर्घायु हों।