*लक्ष्मीपुर/ महाराजगंज =दबंगों की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल-वरिष्ठ पत्रकार को ब्लॉक परिसर में घुसकर मारा*
लक्ष्मीपुर =लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम सभा पिपरा सोहट के निवासी पत्रकार भानु शुक्ला ब्लॉक परिसर में श्रीमती सूर्यमानी निवासी ग्राम पिपरा सोहट का परिवार रजिस्टर का नकल निकलवाने आए थे। वहां पहले से मौजूद प्रधान प्रतिनिधि नबी अहमद, मोहम्मद मुस्तफा, जुबेर अहमद, हकीमुल्लाह, आदि लोग मौजूद थे।जैसे ही सचिव से भानु शुक्ला ने उस महिला का परिवार रजिस्टर बनाने के लिए कहा, इसी बात को लेकर प्रधान प्रतिनिधि नबी अहमद उनके साथ आए लोगों ने उस महिला को गलत साबित कर, भानु शुक्ला से मारपीट पर आमादा हो गए,और देखते ही देखते दबंगों ने भानु शुक्ला को लात,जूतों से पटक पटक कर मारने लगे, वहां मौजूद तमाम लोगों के बीच बचाव से पत्रकार भानु शुक्ला की जान बची। वहीं इस घटना को देखकर हिंदू समुदाय बहुत ही आक्रोशित है।इस घटना से भानु शुक्ला का पूरा परिवार दहशत में है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरंदरपुर ने बताया कि तहरीर मिली है।523, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
*रिपोर्ट रोहित जायसवाल*