
* दीवाल के नीचे दब कर किशोर की मौत*
* रिपोर्ट- रामाकांत जायसवाल*
* ब्लाक प्रमुख शशि प्रताप सिंह मौके पर पहुंच कर घटना की ली जानकारी*
गोरखपुर। सहजनवा थाना क्षेत्र के भटवल निवासी श्यामधर यादव का 13 वर्षीय लड़का दीपक कुमार का शुक्रवार की भोर में दीवाल के नीचे दबकर मौत हो गई है लगातार हो रही बारिश की वजह से श्यामधर का सीमेंट शीट का बना मकान अचानक गिर गया पिता-पुत्र उसी मकान में सोए हुए थे।
घटना की जानकारी शशि प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख पाली मौके पर पहुंच कर तहसीलदार से बात की और तहसीलदार से कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी और तत्काल आर्थिक मदद किया जाए और ग्राम प्रधान और लेखपाल को निर्देशित किए आवास बनवाने के लिए जो प्रक्रिया है उसे पूरी कर भेजा जाए मौके पर ग्राम प्रधान श्रवण कुमार, जितेंद्र यादव, सुमित सिंह दर्जनों लोग उपस्थित थे।