
महराजगंज, शान्ति कुंज हरिद्वार के निर्देश पर प्रान्तीय युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार उत्तर प्रदेश के आह्वान पर दिनांक 13 दिसंबर से 17 दिसंबर 2023 स्थान गनपत सहाय डिग्री कालेज पयागीपुर चौरहा सुल्तानपुर के लिए एक बस लगभग 50 बच्चियों की जाने की अनुमति मुख्य ट्रस्टी,सहायक ट्रस्टीयो तथा जिला समन्वयक मंगरु प्रसाद जी जनपद महराजगंज के द्वारा किया गया। इस प्रान्तीय कन्या कौशल सीविर में भाग लेने के लिए आज दिनांक 12 दिसंबर 2023 को दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथि सदर ब्लॉक प्रमुख सोनी कश्यप जी के द्वारा गायत्री मिशन की झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यासागर पटेल, रामप्रित गुप्ता, शुभकरन यादव, राम अवध गुप्ता, परशुराम यादव,उदयवास पटेल,जयकरन,रामनयन सिंह, प्रभाकर पटेल, जगदीश कशौधन,एवं समस्त गायत्री परिवार उपस्थित रहे।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज