
गोरखपुर
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – आर्यन राज गोरखपुरी
बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं का कॉलेज में हुआ स्वागत
गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय की छात्राओं की टीम ने मेरठ में चल रहे केंद्र सरकार के खेलो इंडिया राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता जीत कर कालेज का नाम प्रदेश में रोशन किया है।
प्रतियोगिता का आयोजन दो व तीन दिसम्बर तक किया गया। कॉलेज की चार छात्राओं को गोल्ड मेडल, चार छात्राओं को रजत, चार को कांस्य पदक व एक को सर्टिफिकेट मिला। मंगलवार को जब विजेता टीम कॉलेज में पहुची, तो उनका जोरदार स्वागत महाविद्यालय के व्यवस्थापक आशुतोष मिश्र, डॉ पूनम शुक्ला व सभी शिक्षिकाओं द्वारा किया गया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ पूनम शुक्ला ने कहा कि कॉलेज में छात्राओं के सर्वागिण विकास की ओर ध्यान दिया जाता है। कॉलेज की छात्राएं खेलकूद की चैंपियनशिप जीत कर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है जो कॉलेज व जिले के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि टीम का नेतृत्व कर रहे शिक्षिकों डॉ कामिनी सिंह, डॉ प्रिया पांडेय, व आकाश रैना व खिलाड़ियों की अथक मेहनत के बल ही चैंपियनशिप कॉलेज के नाम हो पाई है।
इन्हे मिला मेडल
गोल्ड मैडल
1. साक्षी पाण्डेय
2. मुस्कान वर्मा
3. शकीना शेख
4. आरती गौंड
स्लिवर मैडल
1. मनीषा गुप्ता
2. खुशी वर्मा
3. अर्चना
4. अंजना
ब्रॉन्ज़ मैडल
1. संजना चौरसिया
2. नैना पाल
3. रूबी निषाद
4. काजल गुप्ता
सर्टिफिकेट
1. आभा यादव