
मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित,मिला गुरुजनों का आशीष
महाराजगंज,सदर के घुघली विकासखंड में स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज गंगराई में शिक्षक- छात्रः -अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र प्रजापति ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प समर्पित कर विद्यार्थियों के लिए अच्छी शिक्षा की कामना की गई। कार्यक्रम की शुरूवात उप प्रधानाचार्य श्री राम पटेल ने किया। छात्रः छात्राओं व अभिभावकों ने इस शिक्षक – छात्रः – अभिभावक सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अभिभावकों का कहना है कि समय – समय पर ये होना चाहिए। इससे बच्चों में पढ़ने का ललक व हौसला मिलता है।
विद्यालय के डायरेक्टर मो. अफसर अली ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहाँ की हार- जीत जिंदगी का हिस्सा है और रही बात बच्चों हार नाम का कोई चीज़ ही नहीं होता, हम सीखते हैं। तो वही उप प्रबंधक अल्ताफ हुसैन ने कहाँ की ज़िन्दगी हर पल परीक्षा ही लेती है। हम कैसी परिस्थिति में कैसा आचरण करते है कैसी नियत से करते हैं इन सब से हमारे कर्मों का निर्माण होता है। तत्पश्चात टॉप 3 में आए हुए सभी मेधावियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। टॉप 3 में आए हुए बच्चों का नाम इस प्रकार है कक्षा एलकेजी में वैष्णवी, अदिति गौड, साइना खातून कक्षा 2 में सबा, आकाश, सत्यम कक्षा 1 में समर ,सहाना, विनय कक्षा 2 में फैजान राजा, मोहम्मद असद, आजाद अली कक्षा 3 में हरिश्वर यादव, अनामिका चौधरी, शिवांगी प्रजापति कक्षा 4 में आदर्श पटेल, शिवम चौधरी, सिबा खान कक्षा 5 में शुभम यादव, निहारिका चौहान, साहिल खान कक्षा 6 में नीतीश कुमार, सृष्टि सिंह, समीक्षा प्रजापति कक्षा 7 में सृष्टि पटेल, अमरनाथ शालिनी, कुमारी , कक्षा 8 में वैभव विश्वकर्मा ,रितिक ,शादाब कक्षा 9 में साक्षी प्रजापति, उजाला कुमारी , मीना कन्नौजिया कक्षा 10 में संजीदा खातून अहमद राजा अनीशा कनौजिया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने लहराया परचम :
2 अक्तूबर गाँधी जयंती के अवसर पर गांधी जी के जीवन पर आधारित विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
विद्यालय के उप प्रबंधक मो. अल्ताफ हुसैन ने क्यूशन पेपर को खोला। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आये सभी मेधावियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। ये प्रतियोगिता तीन लेवल पर हुआ।जो प्राईमरी 2,3,4,5 था तो वही दूसरा लेवल जूनियर 6,7,8 था। इसी प्रकार जो तीसरा लेवल सीनियर वर्क के 9,10, थे। पहला लेवल का कुल प्रश्न 40 था। इस प्रतियोगिता का जवाब ओमर शीट दिया गया। तो वही दूसरा लेवल का कुल प्रश्न 50 था। इस प्रकार तीसरा लेवल का भी कुल 50 प्रश्न ही था। प्राइमरी स्तर पर आदर्श पटेल, सुभम चौधरी और साहिल खान द्वितीय स्तर पर सृष्टि पटेल, आलोक यादव अमरनाथ तथा सीनियर स्तर पर हीना खातून, संजीदा खातून, विवेक और दिनेश प्रजापति रहे। इस अवसर पर श्री राम पटेल, सुरेंद्र प्रजापति, अल्ताफ हुसैन संतोष कुमार, मोइन खान, बाबु निषाद, अवनीश यादव, सदानंद कुमार, अस्मिरून निशा, जैनब खातून, रोबीना खातून, नसीमा खातून, प्रतिभा चौधरी, वंदना सिंह, उपस्थित रहें।