
👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – विजय कुमार सिंघल
👉 राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत सी एस आर काॅन्क्लेव का आयोजन
राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर, 2023 के अंतर्गत जिला पंचायत सभागार में सी एस आर काॅन्क्लेव का आयोजन जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिला पंचायत सदस्य प्रमोद अन्ना, महिला ग्राम प्रधान, आई एम ए चेयरपर्सन ललिता माहेश्वरी, शशांक श्रीवास्तव- आई पी एल, एस के त्यागी-बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड, पवन गोयल -चेयरमैन, आई आई ए, गर्ग-बिंदल पेपर लिमिटेड, डी जी एम-पी एन बी राजकुमार अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक एस बी आई राजेंद्र कुमार ढींगरा, प्रतिनिधि कैनरा बैंक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार, सहायक आयुक्त, जिला उद्योग केंद्र, समस्त मीडिया प्रतिनिधि एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मंच का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी राहुल गुप्ता द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी राहुल गुप्ता द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय को पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सी एस आर काॅन्क्लेव के उद्देश्य – पोषण के हितधारकों को संवेदनशील बनाना और महिलाओं व बाल पोषण के लिए निजी निवेशकों की पहचान करना, से अवगत कराया गया तथा सी एस आर मैपिंग के विषय में बताया गया।
हितधारकों की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सभी सी एस आर प्रतिनिधि सहित समस्त प्रतिभागियों से सी एस आर के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों/ आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों को लाभान्वित करने की अपेक्षा की गई एवं सभी को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए मिलकर आंगनबाड़ी केंद्रों के विकास हेतु कार्य/सहयोग करने का अनुरोध किया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला प्रशासन की और से प्रयास करने का आश्वासन दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा आंगनबाड़ी कायाकल्प एवं मिनी पोषण पुनर्वास केंद्र में सहयोग का अनुरोध किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा यथासंभव आंगनबाड़ी केंद्रों को 18 पैरामीटर से संतृप्त कराने तथा वृक्षरोपण/ पौधारोपण का आश्वासन देते हुए सभी से इसकी अपील की गई।
उक्त अवसर पर समस्त प्रतिभागियों को सैम और मैम प्रबंधन फोल्डर, कुपोषित बच्चों एवं महिलाओं हेतु भोजन प्रबंधन गाइड, सी एस आर मैपिंग प्रारूप का वितरण किया गया।
आज के कार्यक्रम की मुख्य थीम-सही पोषण देश रोशन थी।
इस अवसर पर डाॅ. राजीव शर्मा के तत्वाधान में जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।