
हैंडलूम परिधान पहनकर गोरखपुर में महिलाओं ने बुनकरों के रोजगार को बढ़ावा दिया

गोरखपुर 13.8.2023 को कैंट थाना क्षेत्र स्थित विंध्यवासिनी पार्क में महिलाओं युवतियों द्वारा हथकरघा से बने पोशाक पहनकर राष्ट्रीय हथकरघा दिवस से अब तक चल रहे कार्यक्रम में किए जाने वाले कार्यक्रम किया गया ।
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर 7 अगस्त से ही हथकरघा दिवस के अवसर से लेकर पूरे माह तक हथकरघा पकवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है जिसमें महिलाओं लड़कियों द्वारा हैंडलूम को बढ़ावा देने के लिए इन परिधानों को पहन के हर जगह आसपास के क्षेत्र में जागरूकता फैलाई जा रही है जिससे कि लोगों में व्यापक प्रचार-प्रसार हो और जो चीज विलुप्त हो रही है उसको फिर से जो है समाज में ला करके उसके परिधान को संस्कृति को सभी को बताया जा सके आज की युवा पीढ़ी इस चीज को भूल रही है जिसको सभी को बताना बहुत जरूरी है और युवतियों और महिलाओं में सिल्क की ज्यादा मतलब डिमांड थी और ऐसे ही कपड़े वेस्टर्न कपड़े ज्यादा वह पहन रही थी लेकिन अपनी संस्कृति से जुड़े यह विलुप्त होती चीजें आनी चाहिए इसी उपलक्ष्य में संजय त्रिपाठी ने बताया कि हमें परिधान पहनकर के अन्य लोगों के समक्ष अगर जाते हैं तो उसमें भी हमारी एक स्मार्ट लुक आता है और महिलाएं इसको पहन कर के इन परिधानों को पहन के शादी विवाह समारोह और अन्य उत्कृष्ट कार्य कर सकती हैं और जहां कार्यालय पर काम करती है कार्य करने वाली महिलाएं भी अपने ध्यान को पहनकर के या कहीं भी जा सकते हैं और लोगों में व्यापक प्रचार-प्रसार से हमारे बनाने वाले भाइयों को भी काफी बढ़ावा मिलेगा रेशम उद्योग से जुड़ेंगे और उनकी भी आगे बढ़ेगी और इस उद्योग में भारत को एक और विकास की गति मिलेगी और भारत ही नहीं इसका निर्यात और आयात पश्चिम के देशों में भी किया जा सकता है विदेशों में हैंडलूम को बढ़ावा दिया जा सकता है विदेशी महिलाएं हैंडलूम के कई ऐसी महिलाएं हैं जो पसंद करती हैं और देश में इस चीज का व्यापक प्रचार प्रसार में महिलाएं जुड़ी है और गोरखपुर में यही चीज देखने को मिला जहां धान को पहनकर के हर जगह जा रही हैं और जागरूकता फैला रही हैं और इसी प्रिया कुमारी ने बताया कि यह परिधान हमारे देश में काफी प्रचलन में शुरू से रहा है शादी विवाह मुंडन समारोह और यह महिलाएं पहनती हैं और यही नहीं मालूम कि इस को आगे बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर सभी बहनों ने परिधान पहन कर कार्यक्रम में शामिल रहीं जिनमे भाजपा क्षेत्रीय मिडिया प्रभारी संध्या त्रिपाठी, सह मीडिया प्रभारी प्रिया कुमारी शुक्ला, रीना सिंह, नीता सिंह, रवि रोशनी, आदि महिलाओं ने भाग लिया।