
कार सवार ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा
भाटपार रानी – देवरिया
भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के श्रीरामपुर थानांतर्गत भवानी छापर बजार में झरही नदी के समीप एक कार सवार ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद डाला और फरार हो गया मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सिवान जनपद अंतर्गत सीसवा गांव के रहने वाले मोतीलाल उम्र लगभग सत्तर साल किसी कार्य से मोटरसाइकिल से अपने नतिनी के साथ भवानी छापर बजार आए थे वहीं लौटते समय अभी वो झरही नदी तक पहुंचे थे की पीछे से आ रहे अज्ञात कार ने टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। और बाइक चला रही लड़की व बुजुर्ग दोनों ही गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए वहीं कार चालक कार लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग व लड़की को प्राथमिक उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों हालत गंभीर देख देवरिया रेफर कर दिया गंभीर अवस्था में एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया