भाजपा के दिग्गज नेता का हार्ट अटैक से अचानक निधन, पार्टी में शोक की लहर
खजनी विधायक श्रीराम चौहान ने भाजपा नेता बेचन प्रसाद को दी अंतिम विदाई
सुमन पांडे की रिपोर्ट
महादेवा बाजार
विधानसभा खजनी के विकासखंड बेलघाट के ग्राम सभा बारी गांव के बेचन प्रसाद अचानक हार्ट अटैक आने से निधन भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्राक नेता और पार्टी में कई पदों पर रहे आज शुक्रवार की दोपहर अचानक निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि, बेचन प्रसाद बारी गांव मूल निवासी है बेचन प्रसाद लोगों के चहेते नेता भी थे बेचन प्रसाद ईमानदार एवं कर्मठ नेता भी थे पार्टी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते थे हरदम आज हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें परिवार के सदस्य शहर के अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि, भाजपा के तेज तर्रार नेता और विधानसभा खजनी के महादेवा बजाज दो बार मंडल अध्यक्ष रहे और अनुसूचित जाति के पदाधिकारी भी थे वर्तमान में अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष थे दो 2 दिन पहले अपने रिश्तेदार के घर शादी में गए थे वही आज शुक्रवार की सुबह से ही उन्हें सीनें में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया था।
यहां दोपहर में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

वही आज पार्टी के नेता सहित अन्य पार्टी के नेता उनके पैतृक आवास पहुंचकर नम आंखों से अंतिम विदाई इस अवसर पर खजनी की विधायक श्री राम चौहान एवं पूर्व विधायक संत प्रसाद दुर्गेश पटवा अजय ओझा ग्राम प्रधान बलवंत सिंह रविंद्र सिंह बुधराम बेलदार , अशोक सिंह पवन सिंह रवि सिंह गांव के इत्यादि लोग मौजूद थे।

