
👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 खतरनाक भेड़िये पर नजर रखने को लगाया CCTV, कैद हो गया भालू, खेलने लगा छुपन-छिपाई
आज के समय में कई जानवर विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गए हैं. ऐसे में रिसर्चर्स इन जानवरों पर नजर रखने के लिए कैमरा लगा कर उनकी एक्टिविटी देखते हैं. लेकिन कई बार जंगलों में लगे इन कैमरों में ऐसे मोमेंट कैद हो जाते हैं जिन्हें देखकर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है.कई बार इनमें फनी मोमेंट कैद हो जाते हैं तो कई बार शॉकिंग. हाल ही में फेसबुक पर US Fish and Wildlife Service के पेज पर एक मजेदार वीडियो अपलोड किया गया. इसमें एक भालू को कैमरे के साथ पिकाबू खेलते देखा गया.
आमतौर पर इंसान ही गेम्स खेलते नजर आते हैं. छुपन छिपाई से लेकर तमाम तरह के गेम्स आपने इंसानों को खेलते देखा होगा. लेकिन कई बार जानवर भी इंसानों की ही तरह गेम्स खेलते कैद हो जाते हैं. हाल ही में न्यू मेक्सिको में एक भालू को कैमरे में छुपन छिपाई खेलते कैद किया गया. ये भालू किसी इंसान की हो तरह कैमरे में देखकर खुद को छिपा रहा था और फिर अपना चेहरा दिखाकर खुद ही एन्जॉय कर रहा था
खेल रहा था पीकाबू
वाइल्डलाइफ कैमरा में इस मजेदार मोमेंट को कैद किया गया. इसे US Fish and Wildlife Service ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया. इसमें काला भालू कैमरे में देखकर पहले अपना चेहरा छिपा रहा था. उसके बाद पंजों से झांक कर कैमरे की तरफ देख रहा था. जैसे ही इन तस्वीरों को शेयर किया गया, इसने लोगों का ध्यान खींच लिया. कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि ऐसा लग रहा है मानों ये भालू पिकाबू खेल रहा है.
कैमरे को देख करने लगा खेल
आए मजेदार कमेंट्स
सोशल मीडिया पर इस भालू की हरकतों ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. ये तस्वीरें न्यू मेक्सिको के गिला नेशनल फॉरेस्ट में लगाए कैमरों में कैद हुए. इन्हें ग्रे भेड़ियों को कैद करने के लिए लगाया गया था. लेकिन इसमें भालू की ये मजेदार हरकत कैद हो गई. इन तस्वीरों को देखकर एक शख्स ने कमेंट में लिखा कि अभी तो क्यूट लग रहा हूं, बाद में खा सकता हूं. बता दें कि ये भालू काले और भूरे रंग के भी होते हैं. काफी भारी-भरकम इन जानवरों में मादा का वजन नर के मुकाबले कम होता है. ये गर्मियों में खाने की तलाश में बाहर निकलते हैं जबकि सर्दियों में छिप जाते हैं