भारत ने पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को यूएन-लिस्टड आतंकवादी किया घोषित
भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को आज संयुक्त राष्ट्र-लिस्टड आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होता है. अब्दुल रहमान मक्की आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का उप नेता है. अब्दुल रहमान मक्की आतंकी हाफिज सईद का साला भी है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि मक्की लश्कर का उप प्रमुख है जिसने लश्कर के विदेशी संबंध विभाग के प्रमुख और शूरा के सदस्य के रूप में कार्य किया है. दो हफ्ते पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया था. यह सूची पिछले साल चीन की ओर से लश्कर-ए-तैयबा के नेता को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की भारत की कोशिश को खारिज करने के बाद आई थी. मक्की की लिस्टिंग के जवाब में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

