पंजाब में AAP नेता हथियारों सहित गिरफ्तार, 6 पिस्टल-22 कारसूत मिले, पाकिस्तान से सप्लाई का शक, MLA ग्यासपुरा से जुड़े तार
पंजाब के जिला लुधियाना में आम आदमी पार्टी के यूथ नेता दीपक गर्ग से खन्ना पुलिस ने 5 पिस्टल और 19 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 26 जनवरी को आकाशदीप और पिंदरी नाम के युवकों को पकड़ा था. इन युवकों से पिस्टल मिली थी. बदमाशों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मलौद के आप नेता दीपक गर्ग के पास 5 पिस्टल हैं. हथियारों तस्करी पाकिस्तान से होने का भी पुलिस को संदेह है.
दीपक गर्ग अवैध हथियारों की सप्लाई का काम करता है. अवैध हथियारों के तार हलका विधायक मनविंदर ग्यासपुरा से जुड़े हैं. इलाके के ही आम आदमी पार्टी के वर्कर पम्मा ने आज विधायक ग्यासपुरा पर गंभीर आरोप लगाए. पम्मा ने कहा कि उसे मारने के लिए तीन दिन पहले ही बदमाश गाड़ी में स्पीकर लगा उसके घर के बाहर घूम रहे थे.
पम्मा ने आरोप लगाया कि खन्ना पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है ये सभी विधायक ग्यासपुरा के करीबी हैं. इन लोगों ने उसे जान से मारना था. इस संबंधी उसने खन्ना पुलिस को भी शिकायत दी हुई है. शिकायत SSP खन्ना हरीश दियामा ने DSP पायल को मार्क की है.

