
सार्वजनिक मार्ग पर भू माफिया का कब्जा ।
▪सोहावल तहसील के फतेपुर सरैया उपरहार में है चक मार्ग संख्या 516
▪चक मार्ग के लिए आरक्षित है दो एकड़ से अधिक जमीन ।
अयोध्या “एस एन बी”सोहावल तहसील के फतेपुर सरैया उपरहार में चक मार्ग के लिए आरक्षित भूमि पर भूमाफिया का कब्जा है जिसके चलते किसानों को अपने खेत तक पहुँचने में कठिनाई होती है । वहीं दूसरी तरफ बालू निकासी का ठेका लेने वाले ठेकेदारों के द्वारा किसानों के खेत में मार्ग बनाने के लिए मुंह माँगी कीमत पर समझौता करना पड़ता है । मान चित्र में दिखाई देता है कि चक मार्ग संख्या 516गाटा संख्या 513के पूर्व से लगभग दश मीटर चौड़ा निकाल रहा है चक मार्ग से सरहद की दूरी भी अधिक नहीं है परंतु संपूर्ण चक मार्ग पर अबैध कब्जा कर लिया गया है । स्थानीय किसानों का आरोप है कि चकरोड पर कब्जा करने वाले भूमाफिया से सोहावल तहसील के जिम्मेदारो की मिली भगत के चलते दश मीटर चौड़ा व तीन सौ मीटर लंबा लगभग तीन हेकटेयर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके भूमाफिया खेती कर रहे हैं तथा आम किसान परेशान हैं ।