ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
बियर की दुकान पर लेनदेन के विवाद में मारपीट
एंटी करप्शन मीडिया न्यूज़
गोरखपुर
गगहा रकहट चौराहे पर स्थित बीयर की दुकान पर रुपए को लेकर विवाद में सेल्समैन को मारपीट कर घायल कर दिया गया। दो आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रकहट के बीयर शॉप पर चार युवक बीयर खरीदने पहुंचे नगद ना होने की बात कहकर फोन पे के माध्यम से पैसा भेजने लगे लेकिन नेटवर्क ठीक ना होने से भूकतान कई बार विफल हो गया जिसके बाद युवक मुनिब सोनू (26) साल को ₹500 नगद देकर पांच बीयर देने की जिद करने लगे मुनिब ने पूरे पैसे देने को कहा तो युवक ने बीयर दुकान में घुसकर उसे बुरी तरह से मारपीट दीया और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे उसको तोड़ दिया
सोनू को पीटने के बाद चारों युवक चार पहिया वाहन में सवार होकर का गदही गांव को जाने वाली सड़क पर निकल गए मुनीब सोनू गदही गांव का मूल निवासी है उसने तुरंत गदही गांव में अपने मित्रों को फोन कर दिया दो युवक जैसे ही गदही गांव पहुंचे ग्रामीणों ने घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी हलाकि दो युवक मौका पाकर फरार हो गए।

